Viral news:महिलाओं की जिंदगी कितनी कठिन होती है इस बात को अंदाज़ हम सबको है लेकिन एक महिला ने अपने जीवन की ऐसी कहानी शेयर करी है जिसे सुनकर सुनने वालों की रूह कांप जाएगी.
सोशल मीडिया पर बुर्के के अंदर से एक महिला ने अपनी स्टोरी शेर की उसने बताया कि किस तरह से शादी के बाद उसकी जिंदगी नरक बन गई उसने अपनी लाइफ में कितनी मुसीबत का सामना करना पड़ा घर के आदमियों के इशारों पर चलने से आज वह अपने ही पति के साथ कई रिश्तों में बन गई है।
सोशल मीडिया पर शबीना नाम की एक महिला ने अपनी आपबीती बताई है शबीना ने बताया कि उसकी शादी 2009 में हुई थी। 2 साल तक बच्चा ना होने के कारण उसके शहर में उसे तलाक दे दिया।
लेकिन उसके बाद शहर को अपनी गलती का एहसास हो गया जिसके लिए शबीना को हलाला करने के लिए ससुर से निकाह करना पड़ा। लेकिन थोड़े दिन बाद उसे भी तलाक दे दिया इसके बाद शादियों और तलाक का सिलसिला ऐसा चला कि शबीना अपने ही शौहर की मां, बहू, देवरानी, फूफी, चाची और आखिर में अब सास बन गई।
https://www.instagram.com/reel/C5qKCE7y9Xf/?igsh=d2hjOW84bzN4c3l0
इसके साथ हुई इतनी नाइंसाफी के लिए शबीना ने लोगों से मदद मांगी उसने मीडिया के सामने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि उसकी जिंदगी का मजाक बन गया है
। एक के बाद एक शादियां और तलाक के बाद वह पूरी तरीके से टूट गई है अब वह अपने पति के साथ ही कैसे रिश्तो में बंध गई है सोशल मीडिया पर जब शबीना की स्टोरी शेयर हुई तो कई लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किया एक ने लिखा कि वाकई महिला होना आसान नहीं है ऐसे कट्टर समाज में महिला को सरवाइव करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है