Tata Electric Scooter: Tata ग्रुप ने कुछ समय पहले ही एक नया और शानदार Electric Scooter Launch करने का अनाउंसमेंट किया है। Tata का ये Scooter बेहद खास Feature के साथ Launch होने जा रहा है Features के साथ भी कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया गया है। चलिए जाने Tata के इस नए और दमदार Electric Scooter के सभी Features
Tata Motors कंपनी द्वारा पिछले महीने ही बढ़ती महॅंगाई देख फैसला लिया गया था की अब Tata भी Electric वाहनों के बाजार में कदम रखेगी
जिसकी शुरुआत वह Tata Electric Scooter को Launch करके करने जा रहे हैं। तो जो भी लोग एक नया और सस्ती कीमत वाला दमदार Electric Scooter लेने की सोच रहे थे उन सभी के लिए एक नया Electric Scooter खरीदने का ये सुनहरा अवसर है।
Tata Electric Scooter में देखने को मिलती है 7 KW की Battery जो कि एक सिंगल Charge में 200 KM तक की रेंज देने के सक्षम है। अपनी इस धाकड़ रेंज के साथ ये Scooter सीधे Bajaj कंपनी के Electric Scooter को टक्कर देगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें आप इसे घर पर ही मात्र 3 घंटे के अंदर फुल Charge कर पाएंगे क्यूंकि ये आता है फ़ास्ट Charging सपोर्ट के साथ इसके अलावा ये हाइपर Charging को भी सपोर्ट करेगा जिसकी मदद से आप किसी भी Charging पे स्टेशन पे इस Scooter को मात्र 40 मिनट से भी कम समय में Charge कर पाएंगे।
Tata Electric Scooter में इनस्टॉल की गयी है एक पॉवरफुल हब मोटर जो इस ईवी को 90 KM प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड प्रोवाइड करने के सक्षम है। साथ ही डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डबल डिस्क ब्रेक, LED लाइट्स जैसे कई सारे Features इसमें देखने को मिलते हैं।
इतने तगड़े स्पेसिफिकेशन वाले Tata के इस Electric Scooter की कीमत भी है मात्र ₹78 हज़ार रुपए। ये Scooter कंपनी द्वारा मार्किट में उतारे जाने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन क्या आप तैयार हैं इस Electric Scooter को अपना बनाने के लिए।