हरियाणा में हमेशा से ही देशी खाना,खेती और अपने पशुधन के लिए भी जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये हरियाणा का एक मुर्रा भैंसा करोड़ो का मालिक है । इतना ही नहीं ये भैसा दुनियाभर में फेमस हैं। इस नस्ल के भैंसे के लोग बहुत दीवाने है।
इन भैंसो के फेमस होने का कारण सुंदरता और इनके वीर्य की गुणवत्ता है. हाल ही में हरियाणा के जींद में ऐसी ही एक भैंसे ने हिमाचल प्रदेश में एक राष्ट्रीय खिताब जीता है. इस भैंसे का नाम है रुश्तम, जिसकी लोकप्रियता ने बाकी सभी फेमस भैसों को पीछे छोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक रुश्तम की कीमत 11 करोड़ रुपए लगाई गई है. एक भैंसे की इतनी किमत सुनकर आप यकिनन चौंक गए होगे लेकिन भैंसे की इतनी ऊंची कीमत का यह कोई पहला मामला नहीं है, एक बार सुल्तान नाम के भैंसे की भी 21 करोड़ रुपये कीमत दी जा रही थी, हालांकि उसके मालिक ने उसे बेचने से साफ मना कर दिया था.
हरियाणा पशुपालकों के लिए मुर्रा भैंसे की कीमत सोने से कम नहीं है . मुर्रा भैंसे का वीर्य इतनी उच्च गुणवत्ता वाला होता है की इसकी मांग कभी कम नहीं होती।
आज की तारीख में हरियाणा मुर्रा भैंस और भैसों के लिए दुनिया भर में मशहूर हो चुका है. कुछ भैंसे अपने आप में एक ब्रांड बन चुके हैं. सूत्रों की माने तो हाल ही में एक मुर्रा भैंसा हरियाणा में 11 करोड़ रुपये में बिका है।
हालांकि इस दावे की पुरी तरह से पुष्टि नहीं की गई है. हाल ही में इसी तरह से रुश्तम नाम का एक भैंसा खूब लोकप्रिय हुआ है. रुश्तम के बारे में बताया जाए तो वो खूबसूरती और उच्च गुणवत्ता वाले वीर्य की वजह से चर्चित है.
रुश्तम के मालिक का नाम दलेल सिंह है और वो हरियाणा के जींद जिले में गतौली गांव का रहने वाला हैं. पिछले 18 दिसंबर को रुश्तम ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित पशु मेले में विभिन्न मापदंडों पर कई भैंसों को हराकर चैंपियनशिप हासिल की थी.
9 साल का ये खूबसूरत रुश्तम 15 फीट लंबा और करीब 6 फीट ऊंचा है. इसे विजेता घोषित होने पर ‘कृषक रत्न’ सम्मान के साथ 5 लाख रुपये के पुरस्कार दिया गया.