हरियाणा के अंतरगर्त आने वाला अम्बाला शहर वैसे तो कई करने से लोगों के बीच में चर्चा में रहता हैं। मगर फ़िलहाल आज हम इसके सबसे सस्ता कपड़ मार्किट की बात करेंगे। इस मार्किट में केवल लोकल नहीं दूर-दूराज से लोग यहां स्पेशल कपड़ो की शॉपिंग करने आते है, क्योकि हर क्वालिटी का कपडा सस्ते और अच्छे रेट पर मिल जाता हैं। यही कारन है लोग अपनी शादी की शॉपिंग करने के लिए तो आते ही हैं बल्कि इस मार्किट की चकाचौंध से खुद इंग्लैंड की महारानी नहीं बच पाई।
बात दें, एक वक्त था जब इंग्लैंड की महारानी के कपड़े भी यहीं से जाया करते थे। वहीं आज के समय में भी पंजाब, हिमाचल से लोग यहां कपड़ा खरीदने आते हैं, और अपने राज्यों में जाकर बेचते भी हैं। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है और तब कपड़ा मार्केट में लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी। वहीं दुकानदारों को भी इस सीजन से काफी उम्मीदें बढ़ने लगी हैं।
शादी ब्याह के सीजन में कपड़ा मार्केट में भीड़ के कारण निकलने को भी जगह नहीं मिलती, लेकिन यहां पर सीजन न भी हो तब भी दूसरे राज्यों से लोग आकर खरीदारी करते हैं. यहां से कपड़े लेकर अपने शहर में रिटेल में बेचकर रोज़ी रोटी चलाते हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि वे ज्यादातर यहां पर होल सेल कपड़ों का काम करते हैं. यहां पर हर तरह कि कपड़ों की वैरायटी कम दामों में मिल जाती है।
उनका कहना है कि यह मार्किट एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्किट हैं। यहां पर दूसरे राज्यों से लोग आते हैं, और खरीदारी करते हैं. उनका कहना है कि कुछ लोगों ने अपने शहर में रिटेल कपड़ों की दुकान खोली है, और यहां से होलसेल में कपड़ा खरीद कर वहां पर रिटेल में बेचते हैं, जिससे उनका रोज़गार चलता।