अजमेर के गांधी भवन चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग करने में चौकस थी, इसी बीच के कार सवार एक शख्स को पुलिस ने रोका तो वह अपने आप को आईपीएस बता रहा था। पुलिस ने युवक के पास से एक कार और आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक टीआई भीकाराम काला ने बताया कि शाम को ट्रैफिक पुलिस महिला कांस्टेबल वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोक लिया। कार रुकते ही चालक ने पुलिसकर्मियों को हड़काना शुरू कर दिया। उसने कहा कि आप मुझे जानते नहीं मैं आईपीएस हूं, आप मेरा पावर नहीं जानते।
टीआई ने बताया कि उसने अपने आप को राजस्थान कैडर आईपीएस अधिकारी बताया। साथ ही कार पर भी IPS लिखा रखा है। जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उस व्यक्ति पर शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली थाने में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
शख्स ने कोतवाली थाना प्रभारी को भी रौब में लेने का प्रयास किया। लेकिन कोतवाली थानाधिकारी ने उसकी एक न सुनी और वह समझ गए थे कि यह व्यक्ति झूठ बोल रहा है, आईपीएस नहीं है। उन्होंने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस उसकी जांच कर रही है कि यह व्यक्ति कौन है और कहां से आया साथ ही अपने आप को आईपीएस क्यों बता रहा था?