हरियाणा की ये दारू है वर्ल्ड फेमस, विदेशी जमीं पर गाड़े लट्ठ, बेस्ट शराब का मिला खिताब

Indri Whisky award: हरियाणा की शराब ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना कर बेस्ट शराब का खिताब जीता है। अब तक भारत में विदेशी शराब का बोलबाला रहा है लेकिन अब भारतीय शराब कंपनियां भी कमाल करती दिख रही है ऐसी ही एक भारतीय व्हिस्की ब्रांड को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की ब्रांड का अवार्ड मिला है.

लेकिन जैसे ही यह अवार्ड इस कंपनी के खाते में आया तो शेयर खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़  पड़ी। दरअसल, इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की (Indri Single Malt Indian Whisky) को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का खिताब मिला है.

इंद्री को साल 2023 में ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड’ अवार्ड्स ने नवाजा गया है. जिसके बाद इसे बनाने वाली कंपनी पिकैडिली एग्रो (Piccadily Agro Inds Limited) के शेयर तूफान मचा रहा है.

Piccadilly agro inds के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 245 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न दिया है जबकि इस साल अब तक 270 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 349 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया जबकि पिछले 5 साल में 1530 फीस दी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

एक लाख को बनाया 65 करोड़

Piccadily agro के शेयर ने गजब का रिटर्न दिया है 11 जुलाई 1997 को इस शेर का भाव केवल 25 पैसे था लेकिन अब बढ़कर 165 रुपए तक पहुंच गया है यानी जिन बेशकों ने इस कंपनी के स्टॉक में साल 1997 से 1 लाख लगाए होंगे उनका निवेश अब बढ़कर 65. 20 करोड रुपए हो गया होगा।

हरियाणा से है ताल्लुक

भारत में शराब की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है इंद्री विश्व की फिलहाल भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देश में उपलब्ध है इस व्हिस्की की खासियत यह है कि इसे लांच हुई अभी केवल 2 साल हुए हैं और इसने 14 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिए है.

पिकैडिली डिस्टिलरीज नाम की इस कंपनी ने इस साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था इस कंपनी का प्लांट हरियाणा में है इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा की इस शराब ने विदेश में झंडा गढ़ रखे हैं और बेस्ट शराब का खिताब अपने नाम कर रखा है।

Leave a Comment

x