ये है हरियाणा का सबसे ऊंचा मंदिर, देश -विदेश में है मान्यता, जानिए कहा है स्थित? 

Haryana highest Village : हमारे देश में मंदिरों की मान्यता है घर में भगवान पूजे जाते हैं। लेकिन आज आपको हम बताएंगे कि हरियाणा में एक ऐसा मंदिर है जो सबसे ऊंचा है । गोहाना के बरोदा हलके के गांव रिढ़ाणा में गांव का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का सबसे ऊंचा मंदिर है. 

 

यहां के शीतला माता मंदिर की देश-विदेश तक मान्यता है.यहां श्रद्धालु अपनी मन्नत के लिए बड़ी दूर-दूर से आते हैं.मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की माता सभी मनोकामना पूरी करती है.इस गांव में साल में दो बार बड़ा मेला लगता हरिढ़ाणा गांव के शीतला माता मंदिर की ऊंचाई लगभग 280 फीट है और यह मंदिर दो एकड़ में फैली हुआ है. इस मंदिर की स्थापना गांव बसने से पहले ही हो चुकी थी.यहां पर हर साल बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस मंदिर का दोबारा से निर्माण करवाया जा रहा है.बीस साल से ज्यादा समय से इस भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है

 

20 सालों से जारी है निर्माण

आपको सबसे पहले पता दें कि इस मंदिर की ऊंचाई आसपास के क्षेत्र में ही नहीं अपितु देश में भी इतनी ऊंचाई वाला मंदिर नहीं है. माता शीतला मंदिर के का निर्माण पिछले बीस सालों से हो रहा है.इस मंदिर की आधारशिला सन् 2000 में रखी गई थी.तब से अब तक इसका निर्माण कार्य चल रहा है.इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 280 फीट है .इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान से लाल पत्थर और संगमरमर के पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है .

 

शिखर पर साढ़े छह क्विंटल का कलश स्थापित

माता शीतला मंदिर की काफी मान्यता है. यहां पर नवरात्र में मेले का आयोजन होता है और जो लोग सच्चे मन से यहां अपनी कामना करते हैं. उनकी हर कामना पूरी होती है. पहले यह शीतला माई का छोटा मंदिर था लेकिन इसके पुन निर्माण की आधारशिला रखी गई. उसके बाद इस मंदिर के निर्माण कार्य लगातार चल रहा है. इस मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित है जिसका वजन साढ़े छह क्विंटल है जो तांबे से बना हुआ है.मगर इस पर सोने का पानी चढ़ाया हुआ है.

 

Leave a Comment

x