हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव ढाणी फोगाट में रहने वाले कर्मबीर उर्फ बंटू और उनकी पत्नी संतोष किसी आम कपल से बिलकुल अलग हैं। इनकी दीवानगी किसी भगवान या देवी-देवता से नहीं,
बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ से है। पिछले 11 सालों से यह दंपति हर साल धूमधाम से कटरीना का जन्मदिन मनाता है और उन्हें अपनी आराध्या मानता है।
बंटू को 2004 में पहली बार कटरीना कैफ को फिल्म में देखते हुए उनसे प्यार हो गया था। तब से वे उनकी हर फिल्म देखते हैं और उनकी हर तस्वीर इकट्ठा करते हैं। उनके घर में चारों ओर सिर्फ कटरीना की ही तस्वीरें लगी हैं।
शादी के बाद उनकी पत्नी संतोष ने भी उनके इस जुनून को स्वीकार कर लिया और वे भी इस अनोखी भक्ति में शामिल हो गईं।
बंटू और संतोष हर साल कटरीना का जन्मदिन केक काटकर और मिठाइयां बांटकर मनाते हैं। इस साल भी उन्होंने 16 जुलाई को कटरीना का 40वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दंपती की अब कैटरीना कैफ से मिलने की ही तमन्ना है.
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के प्रति गांव ढाणी फोगाट निवासी दंपति कर्मबीर उर्फ बंटू व उसकी पत्नी संतोष का जुनून इस कदर है कि उनके घर में चारों तरफ अंदर-बाहर सिर्फ कैटरीना कैफ की ही तस्वीर लगाई हुई हैं. इसी जूनून को देखते हुए ग्रामीण भी अब बंटू व संतोष को कैटरीना कैफ के नाम जानने लगे हैं.
गांव के लोग भी बंटू और संतोष के इस जुनून को जानते हैं और उन्हें प्यार से ‘कटरीना कैफ के दीवाने’ के नाम से बुलाते हैं।
बंटू का सबसे बड़ा सपना है कि एक दिन वह अपनी आराध्या कटरीना से मिल सकें। वे कहते हैं कि उनके लिए इससे बड़ी कोई खुशी नहीं होगी।