हरियाणा में कई ऐसे शहर या गांव है जिनका इतिहास जितना पुराना है उतना ही दिलचस्प भी है । आज हम आपको हरियाणा हरियाणे का वो शहर बताएंगे जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है।हरियाणा के भिवानी को छोटी काशी भी कहा जाता है. यूं तो भिवानी शहर कई पहचान है. एक समय इसे प्रदेश की राजनीति की राजधानी माना जाता था. यहां खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने पर इसे खेल नगरी भी कहा गया. बॉक्सिंग में नाम होने के बाद मिनी क्यूबा कहा गया, पर सबसे पहले इस शहर की पहचान छोटी काशी के नाम से बनी थी.
हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत चरणदास और जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ का कहना है कि जहां भगवान शिव का वास माना जाता है, उसे काशी के नाम से जाना जाता है. जैसे यूपी के वाराणसी में मंदिर बहुत ज्यादा हैं और वहां भगवान शिव का वास माना गया है. वैसे ही भिवानी में भी मंदिर बहुतायत हैं और यहां भी भगवान शिव का वास माना जाता है. इसलिए भिवानी को छोटी काशी कहा जाता है.
दरअसल, भिवानी जिले में पहुंचने पर आपको छोटी-छोटी और संकरी गलियों में भी मंदिर देखने को मिल जाएंगे। यहां हर गली और नुक्कड़ पर मंदिर बने हुए हैं। कुछ इसी तरह का नजारा बनारस में भी देखने को मिलता है, जहां हर गली और नुक्कड़ पर भगवान शिव के मंदिर देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में भिवानी जिले में मंदिरों की संख्या अधिक होने की वजह से इस छोटी काशी का नाम दिया गया है।