Maruti की ये कार हुई बिल्कुल सस्ती, आप भी चाहते है खरीदना तो जल्दी करे…

Maruti Alto K10: Maruti की कार वैसी तो फैमिली कार होती है यह बजट में भी बिल्कुल सस्ती और किफायती होती है। इसे ज्यादातर मिडल क्लास लोग खरीदते है और उनकी Maruti की कार पहली पसंद होती है। देश मे सबसे सस्ती कार की बात करें तो वहां Alto K10 का नाम सबसे ऊपर आता है। Maruti की यह कंपनी की भी सबसे सस्ती कार है। इसकी एक्स Showroom Price 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

लेकिन अब यह और भी सस्ते में मिल रही है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी कि सीएसडी में इसकी Price काफी कम हो गई है। इस कैंटीन के जरिए देश के जवान हर तरह की चीज खरीद सकते हैं।

यहां पर कर भी बिकती है और अगर कोई जवान यहां से कार खरीदेगा तो उसे 28% Tax की बजाय 14% ही Tax देना पड़ेगा। इसीलिए उनके लिए यह कार और भी सस्ती हो जाती है।

जब आप आम आदमी के लिए बनी Showroom से Maruti Alto K10 को खरीदने जाएंगे तो यहां यह आपको ₹400000 में मिलेगी। वहीं अगर आप सीएसडी सही से खरीदेंगे तो यह आपको 35220 में मिल जाएगी।

वहीं इसके वीसी वेरिएंट की एक्स Showroom Price 5,80,000 रुपए है। जबकि सीएसडी पर इसकी Price 481287 रुपए है। यानी कि सीधे आपको 58713 का फायदा होगा। इसीलिए हम इसे Tax Freeके तौर पर भी देख सकते हैं।

इसके लोअर वेरिएंट की एक्स Showroom Price 399000 है जो सीएसडी पर 325220 में बिकती है। वहीं On Road आते-आते इसकी Price 380000 हो जाती है इस हिसाब से भी देखा जाए तो आपकी काफी पैसे बचाने वाले हैं।

इसके अलावा इसके मिड वेरिएंट की बात की जाए तो इसकी EX Showroom Price 483500 है जो सीएसडी पर चार लाख रुपए में बिकती है। यहां इसकी On Road Price 464376 होती है। इसके बाद इसके टॉप वैरियंट की एक्स Showroom Price 5.40 लाख है जो सीएसडी पर 4.13 लाख रुपए में बिकती है। सीएसडी पर इसकी On Road Price 4,79,870 है।

 

Leave a Comment

x