हरियाणा की ये भैस है लग्जरी कार से भी महंगी, 2 BHK फ्लैट के बराबर है कीमत, जानिए क्या है इसमें ऐसा खास ?

Haryana Famous Buffalo: हरियाणा हमेशा से ही कृषि प्रधान राज्य रहा है। हरियाणा में खेती के साथ-साथ बड़े पैमाने पर पशुपालन भी किया जाता है ज्यादातर किसानों की आय का साधन बढ़ने के के लिए उनका पशुधन काफी मदद करता है।
यहां पर लोग अच्छी नस्ल की भैंस पलते हैं ताकि किसानों को फायदा हो सके हरियाणा में किसानों के पास ऐसी ऐसी नस्लों की गाय और भैंस हैं जिनकी कीमत सुनकर शायद आपको यकीन नहीं होगा।

हरियाणा में इन अच्छी नस्ल की भैंसों की कीमत लाखों में आंखें जाती है किसी किसी की कीमत तो इतनी ज्यादा होती है कि इतने में एक लग्जरी कर या फिर 2BHK फ्लैट खरीदे जा सकते हैं

धर्मा भैंस है फेमस (Haryana famous Buffalo Dharma)

हरियाणा में एक कहावत कही फेमस है कि जिसके घर काली उसके घर रोज दिवाली, हरियाणा के किसान अब अच्छी नस्ल की भैंस पालने लगे हैं जो कीमत में किसी लग्जरी गाड़ी से काम नहीं है |

ऐसी ही हरियाणा के भिवानी जुई निवासी किसान के पास धर्मा नाम की भैंस है। धर्म नाम की बहस की उम्र में है जो 3 साल है भैंस के मालिक संजय ने बताया कि उसने अपनी भैंस को अपने बच्चों की तरह पाला है धर्मा अपने पहले ब्यांत से 15 लीटर दूध दे रही है।

लाखो की कीमत है धर्मा की

किसान संजय ने बताया कि धर्मा की कीमत 46 लख रुपए लग चुकी है। हालांकि वह 61 लाख से कम कीमत में अपनी भैंस को नहीं बचेंगे धर्मा के जन्म से ही संजय उसे हरा चारा बढ़िया दाना वह सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाते हैं।

धर्म भैंस आसपास के जिलों सहित कई बार पंजाब में यूपी में भी सुंदरता के कई किताब जीत चुकी है। संजय के अलावा क्षेत्र के पशु चिकित्सक ने भी धर्म की तारीफ करते हुए कहा कि धर्म सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है साथ में यह भैंस कम बल्कि हाथी का बच्चा है। शायद धर्मा हरियाणा की सबसे बेहतर नस्ल की बहस है धर्मा 61 लख रुपए में नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा की कीमत में बिकेगी।

बता दे हरियाणा में धर्म के अलावा और भी कई भैंस हैं जिनकी लाखों में कीमत लग चुकी है हरियाणा पशुपालन के क्षेत्र में काफी अब्बल रहता है यहां पर ऐसी बहुत सारी यहां पर ऐसी बहुत सारी भैंस है जिनकी कीमत लाखों में लग चुकी है रेशमा और सरस्वती भी इन्हीं भैंस में शामिल है।

हिसार के बुडाकखेड़ा के नरेश की मुर्रा नस्ल की रेशमा भैंस की कीमत 45 लख रुपए लगे जा चुकी है। हिसार के लितानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की एक भैंस है इस भैंस की कीमत भी 51लाख रुपए लगाई गई है।

हरियाणा में जितना महत्व खेती को दिया जाता है अब उतना ही महत्व पशुपालन को भी दिया जाने लगा है किसान अब नई तकनीक के सहारे लेकर इस क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं और अपने पशुओं की अच्छी देखभाल करके उनसे अपनी आय को बढ़ा रहे हैं।

Leave a Comment

x