Haryanvi Singer : बदलते वक़्त के साथ साथ अब बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी गानों की तरह ही लोगों पर हरियाणवी गानों का खुमार बेसुमार बढ़ता देखा जा सकता हैं। आज के समय में आलम यह है कि हरियाणवी गाने अब हरियाणा तक सिमित न रहकर अन्य राज्यों में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। मगर बेहद कम लोगो को पताहै इन सुरीली आवाज़ के पीछे चेहरे आखिर हैं किसके? तो आज हम आपको हरियाणवी इंडस्ट्री के मेल सिंगर्स के मिलवाने जा रहे हैं, जिनके गानों पर आप कई बार थिरके होंगे।
दिलेर खरकिया
दिलेर खरकिया का नाम हरियाणा म्यूजिक में काफी प्रसिद्ध है। वह एक ऐसे सिंगर हैं, जिनके गाने रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर छा जाते हैं और उन्हें मिलियन में व्यूज मिलते हैं। दो साल पहले आए दिलेर के ‘मोटो’ ने उन्हें खूब फेमस कर दिया था, जिसे भी तक 664 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा ‘बोरला’, ‘आशिकी का रोग’, ‘तेरी बारगी’, ‘सपना’ सहित दिलेर के कई बेहतरीन गाने रिलीज हो चुके हैं।
राज मावर
हरियाणवी सिंगर राज मावर की फैन फॉलोइंग हिंदी से लेकर पंजाबी दर्शकों तक में फैली है। राज का कोई भी गाना रिलीज होता है, तो वह लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है। राज मावर का चार साल पहले सपना चौधरी पर फिल्माया गाना ‘चेतक’ काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा वह ‘ठा ठा’, ‘कंगना’, ‘बदमाशी’, ’18 लाख’ सहित कई फेमस गाने दे चुके हैं।
मासूम शर्मा
मासूम शर्मा हरियाणा के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं। उनके गाने लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मासूम शर्मा की आवाज का जादू लोगों के सिर सपना चौधरी और विक्की काजला के ऊपर फिल्माए गए गाने ‘इंग्लिश मीडियम’ के बाद से चढ़ा था। मासूम के कुछ फेमस गानों में ‘भगत आदमी था’, ‘2 नंबरी’, ‘जेल ब्याली’, ‘ट्यूशन बदमाशी’ सहित कई मौजूद हैं।
गुलजार छानीवाला
हरियाणा के मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में गुलजार छानीवाला का नाम भी शामिल है। गुलजार का असली नाम आशीष शर्मा हैं। गुलजार ने अपने करियर की शुरुआत ‘कसूते’ से की थी, जिसके मिले बढ़िया रिस्पांस के बाद उन्होंने ‘कसूते 2’ भी रिलीज किया। गुलजार छानीवाला के बेहतरीन गानों में ‘जुग जुग जीवे’, ‘उत्तराखंड के राजा’, ‘गॉडफादर’, ‘डॉन’ शामिल हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया