Haryana News: हरियाणा सहित कई राज्यों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है । लोग इस गर्मी से त्राहि त्राहि मचा रहे है। मौसम विभाग ने भी आने वाले तीन दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया है । हरियाणा के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हालांकि तीन दिन बाद हरियाणा के कई जिलों में आंधी तूफान और हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना जारी की गई है । हरियाणा में मौसम विभाग ने ये अलर्ट जारी किया है । तीन दिन भीषण गर्मी पडेगी तो अगले तीन दिनों में राहत भी मिलने की उम्मीद है ।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम जिले में 17 जून को भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जबकि 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक 16 से 19 जून के लिए गुरुग्राम जिले में Severe Heat Wave चलने की चेतावनी जारी की गई है ।
वही 18 जून को गुरुग्राम में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और 18 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसके कारण गर्मी अधिक पड़ेगी लेकिन हीट वेव से थोड़ी राहत मिलेगी । वहीं इस भीषण गर्मी से राहत के लिए भी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ना केवल गुरुग्राम बल्कि हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ में 18 से 21 जून तक तेज़ आंधी, गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल पाए ।
मौसम विभाग की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने लोगो के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए हिदायत दी है कि जब तक बहुत जरूरी काम न तो तब तक घर से ना निकले और 11 बजे से 3 बजे तक हिट वेव से बचे, ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और सर ढक्कर रखे।