Succes story: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने मंगलवार देर रात रिजल्ट घोषित किया जिसमें पानीपत की बेटी शिवानी पांचाल ने BCA कैटेगरी के प्रथम स्थान में अपनी जगह बनाई है. और जिले का नाम रोशन कर शिवानी एसडीएम पद पर नियुक्त हो गई हैं. हरियाणा सिविल सर्विसेज के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा तीन सीट दी गई है प्रथम स्थान पर BCA – ए केटेगिरी में शिवानी रही है। एक पद जनरल कैटेगरी के लिए दिया गया और एक पद की EWS केटेगरी के लिए रखा गया था ।
पानीपत के भोडवाल माजरी निवासी शिवानी के चाचा नरेश कहते हैं कि जैसे ही रिजल्ट आउट होने के बाद शिवानी और परिवार को पता चला तो पूरे परिवार में खुशियां छा गई. बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। नरेश कुमार कहते हैं कि शिवानी के पिता दिलबाग सिंह की 2005 में मृत्यु हो गई थी।
उसके बाद माता सविता और संयुक्त परिवार ने शिवानी को पढ़ाया. शिवानी ने 12वीं समालखा से ही की है उसके बाद बीटेक सिविल इंजीनियरिंग एनआईटी कुरुक्षेत्र से पास की.
इसके बाद शिवानी की बावल स्थित JSW कंपनी में इंजीनियरिंग पोस्ट पर नौकरी लग गई लेकिन शिवानी का सपना ही कुछ और था।
शिवानी ने फिर से पढ़ने का मन बनाया शिवानी हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन तैयारी करने लगी और आज वह सफल हो गई है शिवानी का एक भाई वंश है जो अभी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है शिवानी की मां आंगनवाड़ी में कार्यरत है चाचा दिनेश ने शिवानी की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा है।