छोटे भाई की पत्नी पर आया जेठ का दिल, कमरे में जा घुसा, गांव में मच गया हल्ला 

 

Haryana News : हरियाणा के नूंह में एक भाई की अपने ही भाई की पत्नी पर नीयत डोल गई. वह आधी रात को उसके कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा. फिरोजपुर झिरका थाना के तहत यह मामला सामने आय़ा है. पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है. फिलहाल, केस दर्ज कर लिया गया है.

 

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 15 साल पहले गांव धमाला के रहने वाले तालीम से हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसका जेठ निसार उस पर पहले से ही गंदी नजर रखता था. 28 जून की रात के लगभग 11 बजे वह घर पर अकेली थी तो वह उसके कमरे में घुस गया. बाद में शोर मचाने पर उसका जेठ निसार वहां से भाग गया. महिला ने बताया कि इस घटना की शिकायत महिला ने अपने पति से की और बाद में पति ने भाभी को बताया और फिर यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.

 

महिला ने बताया कि इस घटना की बात पूरे गांव में फैलने को लेकर उसके पति ने अपने भाई और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर उसे लाठी डंडे और बेल्ट से पीटा. महिला ने बताया कि पीटते समय ससुराल पक्ष के लोगों ने वीडियो बनाया. पूरे शरीर पर जख्मों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. बाद में मेरे परिवार वाले आए और मुझे अपने साथ ले गए. इसके बाद, मैंने पुलिस को सूचना दी.

Leave a Comment

x