Summer Skin Care: गर्मियों में रात को चेहरे पर लगाएं ये चीज , दाग-धब्बे, मुंहासे, टैनिंग हो जाएंगे गायब , चेहरे पर आएगा निखार

Skin care Tips: अगर आपका भी चेहरा गर्मियों में रूखा और निखार रहित हो गया है तो आप अपने स्किन केयर रूटीन में दही को अवश्य शामिल करें । स्किन केयर के लिए दही रामबाण साबित हो सकता है । आज हम आपके लिए एक ऐसे फेसपेक के बारे में बताने जा रहे है जिसके यूज से आपके चेहरे पर निखार तो आएगा ही साथ ही साथ टैनिंग और मुहांसे भी दूर होते हैं।

गर्मियों में चेहरे पर होने वाली समस्याएं (summer facial problems)
गर्मियों के मौसम में स्किन को धूप से बचाने के साथ – साथ स्किन केयर रूटीन अपनाना भी बेहद जरूरी हो जाता है , क्योंकि गर्मी के मौसम में चेहरे पर पसीना आता है जिसके कारण पिंपल्स हो जाते है और धूप की वजह से हमारा चेहरा भी काला और रूखा हो जाता है । इसलिए गर्मियों में स्किन का ख्याल रखना बेहद अधिक जरूरी हो जाता है ।

 

क्या दही स्किन के लिए फायदेमंद है ??

गर्मियों में तेज धूप के कारण स्किन पर कील , मुहाँसे आदि होने का खतरा बढ़ जाता है । एक्सपर्ट के अनुसार स्किन को कील और मुहाँसे से बचाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते है । दही न सिर्फ हमारे स्किन को ठड़क देता है बल्कि इन स्किन संबंधी समस्याओ से निजात दिलाता है और इसके उपयोग से आपकी स्किन गलो भी करने लगती है । दही का ये फेस पैक आपकी स्किन को नमी देगा। चेहरे की गंदगी साफ करेगा। टैनिंग हटाएगा। साथ ही कील-मुहांसों से बचाएगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद दही फेस पैक
सबसे पहले ठंडा दही लेना है।
इसे डबल परत में चेहेर पर लगाएं।
30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
फिर हल्के हाथों से मसाज करें।इसके बाद
सादे पानी से चेहरा धो लें।फिर 2 घंटे तक चेहेर पर कुछ न लगाएं।
रात में सोने से पहले ऐसा करें।

Leave a Comment

x