आज का जमाना थोड़ा माडर्न हो गया है । जो काम पहले पुरुष करते थे, उस काम में आज कल महिला भी बराबर की हिस्सेदार हो गई है । शादी करना और उसके बाद पति-पत्नी में झगड़ा होना यह आम है । लेकिन प्रेमी के साथ फरार हो जाना भी आजकल आम भाषा में ही गिना जाता है ।
लेकिन आज आपको ऐसा मामला बताएंगे जिसे सुनकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे । दरअसल 7 साल पहले एक महिला की शादी हुई थी शादी के 1 साल तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन इसी दौरान अचानक से महिला गायब हो गई।
महिला के पति ने पत्नि की काफी तलाश की लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला । कुछ दिन बाद महिला का ससुर भी अचानक से लापता हो गया। ससुर और बहू ने आपस में शादी कर ली । इस बात की जानकारी महिला के पति को नहीं थी।
7 साल बाद इसका खुलासा हुआ तो युवक ने अपना सिर पकड़ लिया युवक अपनी ही पत्नि का बेटा बन चुका है। युवक ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाने लेकर आई ।
पूछताछ में महिला ने कहा कि जब उसकी शादी हुई थी. तब उसका पति नाबालिक था. वह अपने पति से अक्सर परेशान रहने लगी. जिसके चलते वह अपने ससुर के साथ भाग गई ।
इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और चंदौसी में जाकर रहने लगे। महिला ने कहा कि अब उसके एक बेटा भी है महिला का कहना है कि 7 साल पहले जो शादी हुई थी वह उसे नहीं मानती ।
वह अपने ससुर से ही शादी करके खुश है. दोनों अपनी मर्जी से शादी करके रह रहे हैं। पुलिस ने दोनों की बातों को सुनने के बाद छोड़ दिया।
बदायूं जिले के दबतोरी चौकी क्षेत्र के इस मामले को सुनकर लोग एक तरफ जहां हंस रहे हैं वही आश्चर्यचकित भी हो गए हैं।
यहां का रहने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि 2016 के वजीरगंज की रहने वाली एक युवती के साथ उसकी शादी हुई थी शादी की 1 साल बाद पत्नि अचानक से गायब हो गई ।
कुछ दिनों तक वो पत्नि को ढूंढता रहा. इसी दौरान उसके पिता भी अचानक से गायब हो गए . दोनों को काफी दिनों तक ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। कुछ समय बाद पिता और पत्नी के चंदौसी में होने की जानकारी मिली तो उसकी जानकारी उसने बिसौली पुलिस थाने को दी । पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया दोनों को ढूंढ निकाला ससुर ने अपनी ही बहू के साथ शादी कर ली है
दोनों एक कमरा साथ लेकर रह रहे थे पुलिस दोनों को पड़कर थाने ले आई महिला ने से जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने हैरान कर देने वाला जवाब दिया । महिला ने बताया कि जब उसकी शादी थी तब उसका पति नाबालिक था वह पढ़ा लिखा भी नहीं था। और ना ही कुछ काम कार्य करता था। इसी बीच उसका दिल अपने ससुर पर आ गया और उनके साथ में भाग गए। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे। अब उनका एक बेटा भी है दोनों अपनी जिंदगी में खुशी महिला ने बताया कि ससुर से शादी की खबर क्षेत्र में फैली तो काफी बदनामी होती इसी डर से वह चंदौसी में रहने लगे।