Solar Panel Scheme: बिजली बिल से पान चाहते हो छुटकारा, सरकार दे रही सोलर पैनल पर इतनी सब्सिडी, ऐसे उठाए फायदा

Solar Panel Scheme: बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए सरकार लगातार Solar Energy के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते केंद्र सरकार ने Solar Rooftop Subsidy Yojna शुरू की है। इसके तहत आपको Solar Energy का इस्तेमाल करने पर Subsidy प्रदान की जाएगी।

इस Yojna के तहत उपभोक्ताओं को Rooftop इंस्टॉलेशन, Solar Panel लगवाने पर Subsidy दी जाती है ताकि हर कोई अपने घर में Solar सिस्टम लगवा सके और महंगे बिजली Bill से छुटकारा पा सके।

इसके साथ ही घर की छत पर Solar Panel लगवाने पर भी Subsidy दी जाएगी। कोई भी नागरिक इस Yojna के तहत आवेदन कर 1 Kwh या उससे ज्यादा का Solar Panel सिस्टम लगवा सकता है।

1 Kwh के Solar Panel सिस्टम की लागत 5 से 6 साल में वसूल हो जाती है। उसके बाद आप अगले 20 से 25 साल तक Free बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

Solar Panel लगवाने के बाद बिजली का Bill भी काफी कम आता है। अगर आप 500 Kwh का Solar Panel सिस्टम लगवाते हैं तो आपको सरकार की तरफ से 20% तक की Subsidy दी जाती है।

3 Kwh क्षमता का Solar Panel सिस्टम लगवाने पर आपको सरकार की तरफ से 50% तक की Subsidy प्रदान की जाती है।

अगर आप इस Yojna के तहत Solar Panel सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो ऐसे करे आवेदन

Yojna का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
वोटर आईडी
बैंक पासबुक
आय प्रमाण पत्र
जिस छत पर Solar Panel लगवाना है उसकी फोटो।
फोन नंबर

आवेदन कैसे करें

सबसे पहले आपको Solar Rooftop Subsidy Yojna की Official Website के होम पेज पर जाना होगा।

यहां आपको Registraion करना होगा।

इसके बाद आपके सामने Registraion पेज खुलेगा जहां सबसे पहले आपको अपने राज्य का नाम, वितरण कंपनी का नाम और बिजली Bill नंबर डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा।

इसके बाद Registraion फॉर्म सबमिट करना होगा।

अब आपको होम पेज पर आकर Login Here के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

आपको अपनी Login डिटेल्स का इस्तेमाल करके Login करना होगा।

इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। इसमें कई तरह की जानकारी पूछी जाएगी, आपको सारी जानकारी दर्ज करके हर पेज पर Save and Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको अपना बिजली Bill अपलोड करना होगा और Final Submission के Option पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment

x