हरियाणा में सिरसा ब्लॉक समिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार को आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ठेकेदार से बिल पास करवाने के बदले ₹40000 रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि राजकुमार नामक ठेकेदार ने पंचायत समिति के अधीन कंवरपुरा गांव में दो गलियों व एक हॉस्पिटल की चार दिवारी का कार्य 8-9 महीने पहले किया था। सिरसा ब्लॉक समिति चेयरमैन कृष्ण कुमार ने उक्त ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में ₹40000 की रिश्वत की डिमांड की थी।
ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत की तो आज टीम ने सिरसा एयर फोर्स स्टेशन के सामने स्थित एक डेयरी से सिरसा ब्लॉक समिति के चेयरमैन कृष्ण कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।।