Sapna chaudhary Dance: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी अपने ठुमकों और लटकों – झटकों से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है । स्टेज पर आते ही अपने ठुमकों से जवान छोड़ो बुड्ढे भी सीटियाँ मारने लगते है । इनकी मटकती हुई कमर को देख दर्शक मदहोश हो जाते है।
उनका एक धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों छाया हुआ है। 7 साल पुराने इस वीडियो को अब तक 178 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। फैंस कमेंट में भी यही लिख रहे हैं कि ये 2024 है और आज भी सपना का ये वाला वीडियो उनका फेवरेट है। कुछ लोगों ने कहा कि सपना हरियाणा की आन, बान और शान हैं। इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, ‘राम की सूं आज तक आया ना हिसाब, राम की सूं आज तक आया ना हिसाब, तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब, तू चीज लाजवाब तेरा कोई ना जवाब…।
इस गाने को राजू चौधरी ने आवाज दी है और इसके बोल एंडी दहिया ने लिखे हैं। संगीत मैना म्यूजिक का है। सपना का ये डांस वाकई में कमाल का है, वह अपनी दिलकश अदाओं से हर किसी को घायल कर रही है। वहां मौजूद दर्शक भी सपना के डांस को देख खूब शोर मचा रहे है।