Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक युवक ने एक फेक्ट्री मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगी है । युवक ने फेक्ट्री के गार्ड के साथ गाली गलौज करने लगा .युवक ने गार्ड से कहा कि अपने मालिक को बोलना की अगर फेक्ट्री चलानी है तो 50 लाख रुपए भिजवा दे।
इस पर रोहणी के रहने वाली मुकेश गोयल ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है और एसीपी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। मुकेश गोयल ने कहा कि उसने फेक्ट्री खरखोदा IMT में नीलगिरी के नाम से है।जिसमे कई प्रकार की मशीनों का निर्माण किया जा रहा है । करीब दो साल पहले इसकी शुरुआत की गई थी।
फेक्ट्री के गार्ड में बताया की रामपुर का रहना वाला एक युवक ने उसके साथ गाली गलौज करने लगा. युवक ने कहा कि मालिक को बोल देना की यहां फैक्ट्री चलानी है तो 50 लाख रुपए भेजवा दे, गार्ड ने इस बात को अनदेखा कर दिया । युवक 16 जून की रात को फिर आए और ऑफिस का शिशा तोड़कर धमकी देकर चले गए। इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने इसकी शिकायत की।
बता दे खरखोदा मारुति के बाद नीलगिरी फेक्ट्री सबसे बड़ी फैक्ट्री है । इसके साथ ही एसीपी वीरेंद्र सिंह, ACP जीत सिंह बेनीवाल, और SHO अमित कुमार ने जांच शुरू कर दी है।