Railway News: रेल यात्रियों के लिए Chandigarh Railway Station को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया गया है अमृत भारत योजना के तहत देश के कई Railway Station को Airport की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस कारण काम के चलते 20 August से 31 August तक प्लेटफॉर्म नंबर-2 और 3 बंद रहेंगे।
इन Station को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अपग्रेड करने का काम शुरू Chandigarh Railway Station पर प्लेटफॉर्म नंबर-2 और 3 को तोड़कर उन्हें अपग्रेड करने का काम कंपनी ने शुरू कर दिया है। इसके चलते 20-31 August तक दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
यहां से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन Ambala, खरड़ और मोहाली से किया जाएगा। Haryana के Ambala डिवीजन के DRM MM भाटिया ने बताया कि Track को अपग्रेड करने के साथ ही लोगों की सुविधा को देखते हुए कॉनक्रॉस को जोड़ने, ट्रेन को सिग्नल देने जैसे अन्य कामों पर काम चल रहा है। इन ट्रेनों का शेड्यूल बदला
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के चलते Chandigarh Railway Station से चलने वाली 8 ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। वहीं, 20 से 31 August तक छह ट्रेनों को शॉर्ट Terminate किया गया है, जो Ambala व अन्य Station से चलेंगी।
ट्रेनों की List
ट्रेन संख्या 15531/32, सहरसा-अमृतसर 20 से 31 August तक Ambala कैंट सरहद-सानेवाल होते हुए अमृतसर जाएगी।
ट्रेन संख्या 15011/12 20 से 31 August तक Ambala से संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 14629/30 20 से 31 August तक एसएएस मोहाली से संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 12241- 42 20 से 31 August तक खरड़ Station से संचालित की जाएगी।