चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम, परेशान व्यापारियों ने बंद की दुकान

हरियाणा के अंतर्गत आने वाले फतेहाबाद के जाखल में चोरों ने व्यापारियों की नाक में दम कर रखा हैं, पुलिस भी इन चोरों पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। चोरी की बढ़ती वारदात से परेशान व्यापारियों ने आज अपनी दुकान को बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला हैं। 

 

दुकानदारों का कहना हैं कि बीते शुक्रवार की रात को चोरों ने दो दुकानों से लाखों रुपए के सामान व नकदी पर चुरा लिया गया और प्रशासन मूक दर्शक बना देखता रहा। उन्होंने बताया इतना ही नही इससे पहले भी लगातार चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं,मगर आज भी समाधान नहीं हो सका।

 

 

व्यापारियों ने कहा कि शहर में आए दिन हो रहीं चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है। शहर में कई ऐसे भीड़-भाड़ वाले स्थान हैं, जहां सुरक्षा के लिए कोई बंदोस्त नहीं है। इन बढ़ रहीं चोरी की घटनाओं को लेकर आज व्यापारियों को कारोबार करना मुश्किल हो गया है।

 

शहर के लोग इन दिनों पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधी लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहें हैं।

Leave a Comment

x