PhonePe Loan : अगर आप भी Personal Loan लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है । आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे PhonePe से Loan प्राप्त कर सकते है।
मौजूदा समय में Loan लेना एक आसान प्रक्रिया बन गई है. आज हम आपको यही जानकारी देंगे की आप कैसे आसानी से Loan ले सकते है।
PhonePe App के जरिए आप 5 लाख रूपये तक का Personal Loan काफी आसानी से ले सकते हैं, इस Loan की खास बात यह है कि इसकी प्रक्रिया बेहद ही छोटी है. 10 मिनट के अंदर ही Loan का इतना बड़ा Amount आपके Account में Transfer कर दिया जाएगा.
फोन Pay एक Digital Transaction App है. इसका इस्तेमाल Transaction करने के लिए किया जाता है लाखों- करोड़ों लोग इसका Use भी कर रहे हैं. Loan लेने के लिए जरूरी है कि आप भारत के मूल निवासी हो, आपकी उम्र 58 वर्ष से ज्यादा ना हो.
आवेदक का किसी प्रकार का सरकारी नौकरी में या फिर स्वरोजगार होना चाहिए. आपका Cibil Score 750 या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए. उसके बाद आपको काफी आसानी से Loan मिल जाएगा.
ऐसे सकते है PhonePe Loan आवेदन
Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe App को Downlod कर लेना है.
App Downlod करने के बाद आपको मोबाइल नंबर इंटर करना है.
Phonepe को कनेक्ट करने के बाद आपको डैशबोर्ड पर रिचार्ज और बिल वाले ऑप्शन में सी ऑल के विकल्प पर क्लिक करना है.
यहां पर आपको Third Party कंपनी जैसे कि बजाज फाइनेंस लिमिटेड, Buddy Loan, होम क्रेडिट आदि दिख जाएंगे. अब आप इसमें से किसी का भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
जिस भी App का आप चयन करेंगे, आपको उसको Downlod कर लेना है.Downlod करने के बाद आप मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करेंगे.
उसके बाद आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी इंटर करनी होती है.
अब थर्ड पार्टी अप की तरफ से आपका डाटा को वेरीफाई किया जाएगा.
जैसे ही डेटा वेरीफाई हो जाएगा Loan का Amount आपके Account में Transfer कर दिया जाए.