आएं दिन सड़क हादसे लोगों के लिए जी का जंजाल बनते जा रहें हैं, तो वहीं यातायात कानून व्यवस्था इन पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं हैं। आलम यह इसी का खमियाजा सोमवार सुबह पंचकूला के अंतर्गत आने वाले पिंजौर के गांव नोलटा के पास देखने को मिला।
जहां सिटी बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, तो इसी बीच सड़कों की खस्ता हालात में बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं।
हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए पहले पिंजौर के सरकारी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से बाद में करीब 20 लोगों को सेक्टर छह नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक महिला की हालत गंभीर है। हादसे में बस के कंडक्टर को भी चोट आई है। लोगों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक लोग भरे थे।
इसी के चलते चालक खराब सड़क पर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। फ़िलहाल किसी के जान माल की हानि नहीं हुई हैं, मगर स्कूली छात्रों के परिजनों में खासा रोष इस हादसे के बाद नाराजगी देखने को मिली हैं।