बिजली विभाग ने दिसंबर 2024 से पहले तक बिजली यूनिट में 47 पैसा बढ़ोतरी करने का फैसला जारी करते हुए लाखों बिजली उपभोगताओं को झटका दिया है। FSA ( फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट ) जो 01 अप्रैल 2023 से 30 जून तक लगाया जाना था, जिसके अंतरगर्त गैर कृषी उपभोगताओं और 200 यूनिट प्रतिमाह से कम खपत करने वाले उपभोगताओं को 4 महीने तक लगाया जाता रहेगा।
FSA विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अल्पकालीन समझौता के माध्यम से अतरिक्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने में व्यय की गे राशि की वसूली करता हैं।
जैसे FSA जारी होगा वैसे ही हर महीने उपभोगताओं को लगभग 100 अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे। उदहारण के लिए यदि आपका बिल 200 यूनिट आता है तो हर यूनिट में 47 पैसे जुड़ेंगे जिसके बाद लगभग 94 रुपए आपके बिल में FSA के तहत जुड़ेंगे। यदि आप दो महीने में बिल का भुगतान करते है तो कुल 400 यूनिट के हिसाब से आपको 188 रुपयों का अधिक भुगतान करना पड़ेगा।
(UHBVN ) उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा जारी पत्र में बताया गया हैं कि बिजली उपभोग्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा FSA 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा।