हरियाणा में 2011 बैच के एचसीएस (हरियाणा सिविल सर्विस) अधिकारी रीगन कुमार को नायब सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। हालांकि 29 जनवरी को जबरन रिटायरमेंट का फैसला सरकार पहले ही ले चुकी है।
हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) की सिफारिश पर यह फैसला हुआ है। रीगन कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद उन पर यह गाज गिरी है। एचपीएससी की सिफारिश आने के बाद राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने रीगन कुमार को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
नायब सरकार में किसी एचसीएस अधिकारी पर इस तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है। पूर्व की मनोहर सरकार ने एचपीएससी के उपसचिव रहे अनिल नागर को भी बर्खास्त किया था। रीगन कुमार पर एक महिला अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। सरकार द्वारा गठित कमेटी ने इस मामले में 27 गवाहों के भी बयान कलमबद्ध किए थे।