नायब सरकार की एचसीएस अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, जबरन रिटायरमेंट के बाद अब रीगन कुमार हुए बर्खास्त

हरियाणा में 2011 बैच के एचसीएस (हरियाणा सिविल सर्विस) अधिकारी रीगन कुमार को नायब सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। हालांकि 29 जनवरी को जबरन रिटायरमेंट का फैसला सरकार पहले ही ले चुकी है।

Haryana BPL Ration card
Haryana BPL Ration card: हरियाणा में बिजली बिल के आधार पर कटेंगे BPL राशन कार्ड, मैसेज आने शुरू हो गए हैं

हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) की सिफारिश पर यह फैसला हुआ है। रीगन कुमार पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद उन पर यह गाज गिरी है। एचपीएससी की सिफारिश आने के बाद राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने रीगन कुमार को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Vishwakarma Pension Scheme
Vishwakarma Pension Scheme: विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत सरकार हर महीने ₹3000 पेंशन देगी! जानें कैसे उठाएं लाभ

नायब सरकार में किसी एचसीएस अधिकारी पर इस तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है। पूर्व की मनोहर सरकार ने एचपीएससी के उपसचिव रहे अनिल नागर को भी बर्खास्त किया था। रीगन कुमार पर एक महिला अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। सरकार द्वारा गठित कमेटी ने इस मामले में 27 गवाहों के भी बयान कलमबद्ध किए थे।

BSNL 4G Network: Good news for BSNL holders, now check whether your home has 4G network or not
BSNL 4G Network: BSNL धारकों के लिए अच्छी खबर, अब ऐसे चेक करें आपके घर 4G नेटवर्क है या नहीं

Leave a Comment