MG Electric Car: मिडल क्लास लोगों के सबसे सस्ती और किफायती EV कार, गजब के फीचर्स

MG Electric Car: अगर आप भी शानदार Features वाली एक Electric Car लेने चाहते है तो आपके लिए बड़ी खुश खबरी है। Market में Launch होगयी है MG electric की शानदार Car जिसे आप आसान किश्तों में अपना बना सकते है।

पेश है MG की तरफ से आने वाली MG comet EV जो की मिडिल क्लास के Budget में आने वाली सबसे बेहतरीन Electric Car्स मैं से एक है।

पावरफुल Engine के साथ आने वाली ये गाड़ी अपना छोटा साइज होने के बाद भी 4 लोगों के लिए बेहद आरामदायक अनुभव देती है।

बड़ी बैटरी के साथ आने वाली ये गाडी आपको सिंगल चार्ज में 293 km तक की माइलेज आसानी से दे देती है।

MG Comet EV 6 वैरिएंट्स मैं उपलब्ध ह। वैसे तो इस गाड़ी के Features की लिस्ट लम्बी है पर इसके मुख्य Features मई शामिल है दमदार 17.3 KWh टाटा ऑटोकॉर्प द्वारा बनाई गयी Battery, सिंगल चार्ज पर 230km तक की बेहतरीन माइलेज मिलती है।

साथ ही 42hp की पावर एवं 110Nm का टॉर्क पैदा करने वाला दमदार Engine जो आपको कही भी पावर की कमी महसूस नहीं होने देगा, 10.25 इंच की एलसीडी स्क्री। इस गाड़ी में आपको तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं इको, नोर्मल एवं स्पोर्ट्स मोड।

MG comet EV का On Road Price 7 लाख से शुरू होकर Top Modal का On Road Price 9.5 लाख तक जाता है।

MG comet EV को आप किश्तों परभी खरीद सकते है, इस गाडी के EMI ऑप्शंस लगभग 14000 प्रति महीने से शुरू हो जाते है और आपको 8 % तक के ब्याज पर इस गाड़ी की EMI का ऑफर का फायदा उठा इस इलेक्ट्रिक गाड़ी से पूरा मजा ले सकते है।

Leave a Comment

x