हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा : टैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगो की मौके पर मौत, 25 घायल

Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमे डाहर टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात एक ट्रक ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद आरोपी ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गए। हादसे के समय ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालु चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। टक्कर लगते ही वहां पर चीख पुकार शुरू हो गए राहगीर में घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित किया साथ ही 25 में से 20 लोगों को प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई ।
बाकी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पानीपत के गांव शेरा के रहने वाले दीपक में जानकारी दी कि उसके पिता हर साल की तरह इस बार भी 35 श्रद्धालुओं को चुलकाना दर्शन के लिए पैदल यात्रा के लिए जा रहे थे एक ट्रैक्टर ट्राली भी साथ में ले लिया था कि महिलाएं और बच्चे उसे पर बैठकर जा सके।

रात करीब 10 बजे नौल्था के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रैक ने टक्कर मार दी जिसमे 27 लोग चपेट में आ गया । छतरपाल (36 )और आशु ( 16) की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 25 लोग घायल हो गए।

Leave a Comment

x