Mahindra: महिंद्रा की नई 5 डोर थार Roxx ने कर दी सभी SUV गाड़ियों की छुट्टी, देखें इसके ये खास फीचर

Mahindra Thar Roxx : इस 14 अगस्त को Indian Market में कार निर्माता कंपनी Mahindra ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग SUV 5-डोर Mahindra Thar Roxx को लॉन्च किया। Mahindra Thar Roxx में शानदार डिजाइनिंग के साथ पावरफुल Engine भी मिलता है।

इसके अलावा Mahindra Thar Roxx का Market में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, होंडा एलिवेट और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा। Indian Market में इसकी शुरुआती Ex-Showroom Pricing 12.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये तक है।

Mahindra Thar Roxx को कंपनी ने Indian Market में 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। Thar Roxx 3-डोर Thar की तुलना में कुल मिलाकर बेहतर दिखता है।

बता दें कि Mahindra Thar Roxx में नई एलईडी हेडलाइट्स, सी-आकार के एलईडी डीआरएल, नया बम्पर, मेटैलिक हार्ड रूफ के साथ आगे और पीछे मैचिंग व्हील आर्च दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर Seat, एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ लेवल-2 ADAS, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार फीचर्स, 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे धांसू फीचर्स मौजूद हैं।

Mahindra Thar Roxx में 2.0-Liter का 4-सिलेंडर टर्बो–पैट्रोल Engine दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

इसके अलावा, SUV में 2.2 Liter का डीजल Engine भी मिलता है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Leave a Comment

x