Grey Hair Colour tips: बालों का सफेद होना आज कल।कितना आम हो गया है छोटे छोटे बच्चो के बाल भी आज की तारीख में सफेद हो रहे । लोग इनको काला करने के लिए ना जाने कितने जतन करते है। कुछ लोग डाई करते है तो कुछ लोग महेंद्र लगाते है । कुछ लोग बालों में महंगे महंगे कलर करते है।
लेकिन क्या आपको पता है कि आपको किचन में कुछ ऐसे सामान होते है जिसने इस बालों को काला किया जा सकता है और ये नुस्खे इतने असरदार होते है कि आपको कभी भी कलर करने की जरूरत नहीं होगी।
ये है सामग्री
4 पान के पत्ते
12-15 तुलसी के पत्ते
कॉफी पाउडर- 2 चम्मच
चाय पत्ती- 3 चम्मच
कलौंजी- 3 चम्मच
पानी- 2 गिलास
आंवला पाउडर- 2 चम्मच
दही- 2 चम्मच
सबसे पहले एक पतीला लें और उसमें पान के पत्ते, तुलसी के पत्ते, कॉफी पाउडर, कलौंजी, चाय पत्ती और एक 2 गिलास पानी डाल दें।
अब इस पतिले को गैस पर रखें और मीडियम आंच में पकाएं।
जब 2 गिलास पानी पक कर 1 गिलास जितना हो जाए तो गैस बंद कर दें और पानी को छानकर एक बाउल में निकाल लें।
पानी वाले बाउल में आंवला पाउडर और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
अब गर्म पानी को ठंडा होने के लिए रख दें और एक रात के लिए छोड़ दें।
अगले दिन आप देखेंगे कि पेस्ट गाढ़ा और कोयले सा काला हो गया है।
कैसे लगाए
अगली सुबह तैयार किए गए पेस्ट को मेहंदी की तरह बालों पर अच्छे से लगाएं।
इसके बाद कम से कम 20 मिनट तक या फिर बालों के सूखने तक इसे सिर पर ऐसे ही रहने दें।
जब समय पूरा हो जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें।
देखिए कैसे आपका एक-एक सफेद बाल जड़ से काला हो गया है।