Post Office NSC Scheme: आज हम बात करने जा रहे है Post Office की चल इस जबरदस्त Scheme के बारें में। Post Office के द्वारा NSC, PPF, SSY और SCSS जैसी योजनाएं संचालित करी जा रही है जो की काफी ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है।
Post Office के द्वारा संचालित करी जा रही नेशनल Saving सर्टिफिकेट Scheme के तहत आप भी अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं।
Post Office की नेशनल सर्टिफिकेट Saving Scheme एक Small Saving Scheme है जिसके तहत आप 5 वर्षों तक अपना पैसा जमा कर सकते हैं इस योजना की मैच्योरिटी अवधि भी 5 वर्ष की होती है।
Post Office के द्वारा अपने सभी ग्राहकों का खाता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से खुलवाने की सुविधा दी गई है कोई भी नागरिक न्यूनतम ₹1000 के निवेश के साथ अपना खाता खुलवा सकता है।
Post Office की चल इस जबरदस्त Scheme के तहत सरकार की ओर से ब्याज दरें निर्धारित करी जाती है और जो हर 3 महीने में तय होती है। इस Scheme पर सरकार 7.7 फीसदी ब्याज ऑफर आ रही है।
Post Office की चल इस जबरदस्त Scheme में आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट काफी अधिक मिलने वाला है एवं मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक Tax Dedection का भी लाभ दिया जा रहा है ।
Post Office की चल इस जबरदस्त Scheme में 1 लाख रूपए जमा करते है तो इस जमा पर 5 साल में 44,903 रुपये का ब्याज आप प्राप्त कर सकते हैं ।
इसी प्रकार यदि आप नेशनल Saving सर्टिफिकेट योजना के तहत 5 लाख का निवेश करते है, तो 5 साल की मेच्योरिटी के बाद आपको 7.7 फीसदी ब्याज दर के अनुसार कुल मिलाकर 7.24 लाख रुपये प्राप्त होते हैं यह योजना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है।