हरियाणा में मौसम के मिजाज ने बढ़ाया अस्पतालों में मरीजों का ग्राफ, दवाइयों से साथ हिदायतें भी हुई जरुरी 

Haryana News: मानसून की शुरुआत ने एक तरफ मौसम का मिजाज बदल दिया हैं । तो वहीं तापमान में हुए उतार चढ़ाव से लोगों ने अस्पतालों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया हैं। जिसका नज़ारा जिला नागरिक अस्पताल व निजी अस्पतालों में मरीजों की तादाद को देख लगाया जा सकता है। तापमान में उतार चढ़ाव, हवाओं में नमी की मात्रा बढ़ने के चलते इन दिनों दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मौसम से जुड़ी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। 

 

संक्रमण व वायरस से जुड़ी बीमारियों का प्रसार पहले की अपेक्षा अधिक हो रहा है। विशेषकर इन दिनों अस्पतालों में पेट से जुड़ी बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या अधिक नजर आ रही है। जिनमें उल्टी दस्त, डायरिया के मरीजों के अलावा उच्च रक्तचाप, बुखार, जुकाम, वायरल, मधुमेह, एलर्जी इत्यादि से प्रभावित मरीज भी काफी संख्या में अस्पतालों में आ रहे हैं।

 

 

अधिक से अधिक तरल पदार्थों का इस्तेमाल करें। शुद्धता, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों को लेकर और भी अधिक सजगता बरती जानी चाहिए।रविवार को जहां सुबह बूंदाबांदी से दिनभर गर्मी व उमस कम रही थी वहीं सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकलने से मौसम का रूख एक बार फिर बदला दिखाई दिया।

 

दादरी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।। मौसम से जुड़ी बीमारियों विशेषकर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मुहिम भी चलाई जा रही है। लोगों को जागरूक करने के साथ साथ कहीं-कहीं मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।

Leave a Comment

x