Haryana News: हरियाणा में युवक युवती को लव मैरिज करके जान का जोखिम हो गया है । मामला हरियाणा के नारनौल का है । दोनों लड़का लड़की कानूनबालक है और अपनी मर्जी से लेकिन दोनों गांव के साथ-साथ होने के कारण अभी तक उनका सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है इस शादी से खफा लड़की के गांव के लोगों ने लड़के के गांव एक तरह से बहिष्कार कर दिया है ।
दोनों गांव के बीच घमासान पैदा हो गया है एक गांव ने दूसरे गांव के ग्रामीणों की तमाम सुख सुविधाओं पर रोक लगा दी है। 50 साल का भाईचारा पूरी तरीके से खतरे में पड़ गया है सामाजिक सौहार्द्र कायम करने के लिए दोनों तरफ से पंचायत हो चुकी है लेकिन समाधान के नाम पर कुछ नही हुआ है ।
वही शादी करने वाले इस जोड़े को जान का खतरा है जिसे लेकर उनको सेफ हाउस में रखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार बिगोपुर का लड़का नारनौल के किसी कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिए ज्यादा था जबकि धोलेडा की करीब 24 साल से लड़की नारनौल के कॉलेज में पढ़ाई करते थे दोनों धोलेरा गांव के बस स्टैंड से रोजाना बस जाते थे तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई ।
हालांकि दोनों एक ही जाति से संबंध रखते हैं लेकिन दोनों के गांव साथ-साथ होने की वजह से परिवार के लोगों ने स्वीकार नहीं कर रहे हैं इसलिए दोनों ने भाग कर शादी कर ली । दोनों घर से भाग कर यूपी के गाजियाबाद पहुंचे यहां 9 जून को दोनों ने पहले आर्य समाज मंदिर और फिर लोकल कोर्ट में लव मैरिज की।
दोनों लड़का लड़की एक दूसरे को पिछले 5 सालों से जानते हैं शादी की खबर सुनकर दोनों ही गांव भड़क गए और दोनों का बहिष्कार कर दिया।