Haryana News : हरियाणा के सोनीपत में एक युवती को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. युवती की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्तों ने की है । बता दे छात्रा बुधवार की सुबह घर से कॉलेज पढ़ने के लिए निकली थी. इसके बाद वह अपने दो युवक दोस्तों के साथ कैफे में पार्टी करने के लिए चली गई।
इसके बाद दोनों आरोपी युवती को खानपुर कला मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए मेडिकल कॉलेज से छात्र के पिता को मामले के जानकारी लगी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोहाना क्षेत्र के जगन्नाथ ने सिटी थाना पुलिस को बताया उनकी तीन बेटियां हैं . सबसे बड़ी 18 वर्षीय कोमल गोहाना के कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है । बेटी बुधवार को 9:00 बजे करीब गांव के बस स्टैंड से कॉलेज गई थी। लेकिन कॉलेज जाने की वजह गोहाना में जींद रोड पर स्थित है कैफे में दो परिचित युवक रोहित व सचिन के साथ पार्टी करने के लिए चली गई।
बाद में वह खानपुर कला के मेडिकल अस्पताल में उसे छोड़कर भाग गए इसके बाद अस्पताल में परिजनों को सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है . वह अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की तरफ से पता चला कि दो युवक द्वारा यहां छोड़कर भागने का पता चला। दोनों युवकों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।