हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी 17.60 लाख की धोखाधड़ी, 3 महीने मुफ्त में कराया काम और फिर….. 

Haryana News: आजकल लोगों में विदेश में जाकर रहने और काम करने का क्रेज सा बढ़ गया है।  इसी के चलते उनके साथ ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं।  हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र में चार व्यक्तियों के साथ 17 लाख 59 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।

 

मामले में बास थाना पुलिस ने सिंघवा खास निवासी दीपक व उसकी पत्नी प्रियंका, सूर्या व उसकी मां प्रमोद और रोहतक जिले के महम के गांव लाखन माजरा निवासी बिजेन्द्र राठी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 

 

गांव सिंघवा खास निवासी रविंद्र, कृष्ण,  विजय और जगवीर इत्यादि ने पुलिस को शिकायत दी कि उनको विदेश भेजने के नाम पर उसी के गांव के दीपक में उसकी पत्नी प्रियंका , सूर्य व उसकी मां प्रमोद और रोहतक जिले के महम।के गांव लाखन माजरा निवासी विजेंद्र राठी ने उनसे 17 लाख 59 हजार 500  रुपए लिए है।।

 

इसमें रविंद्र कुमार ने 4,99, 500 दीपक के कहने पर अलग-अलग खाते में डाले थे । वही विजय है उसके बेटे आशीष ने सूर्य के बताए गए अलग-अलग बैंक के खाते में 6 लाख डाल दिए ।

 

जयवीर ने सूर्य के बताए गए अलग-अलग बैंक खातों में 5,50,000 डालें वही कृष्ण ने दीपक के बताए गए खातों में 6 लाख डालें इसके बाद दीपक में एक महीने बाद 3,50,000 दो तीन महीने के बाद दीपक ने 1,40, 000 दिए और उसे 1,10, 000 रुपए दीपक की तरफ बकाया है।

 

उन चारों के साथ सभी आरोपियों में मिलकर 17 लाख 59,500 रुपए ठग लिए हैं। सिंधवा खास निवासी विजय ने बताया कि 12-12 लाख में चारों को जर्मनी भेजने की बात हुई थी।  इसके लिए आरोपी ने कहा था कि उसको पहले तीन महीने के लिए दुबई में काम करना होगा और बाद में उनका जर्मनी भेजा जाएगा।

इसके लिए उन्होंने विजय के बेटे आशीष और जयवीर के बेटे सोनू को दुबई भेज दिया। वहां पर आरोपी दीपक व उसकी पत्नी प्रियंका का होटल है। करीब 3 महीने तक वहीं पर आशीष में सोनू ने काम किया ।

उसके बदले से रहने और खाने की व्यवस्था की गई. इस दौरान करवाए गए काम का आज भी कोई पैसा नहीं मिला है।  इसके बाद उनको सवा तीन महीने बाद दीपक को उसकी पत्नी ने  यह कहकर वापस भेज दिया कि उनको कुछ दिन गांव में ही रहना होगा और वहां से सीधा जर्मनी भेज दिया जाएगा इसके बाद ना तो जर्मनी भेजा गया ना ही पैसे लौटाए गए।

Leave a Comment

x