Haryana Crime News: हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक ने अपने जीजा और अपनी पत्नी को तेज धार हथियार से मारकर हत्या कर दी. दोनों का शव घर से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ की हालत में मिले ।
बताया जा रहा है कि दोनों में काफी समय से अवैध संबंध थे और वे पिछले दिनों घर से भाग गए थे. रात को वापस लौटे तो गुस्साए व्यक्ति ने दोनों पर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी.
इसकी सूचना एसपी आस्था मोदी को मिली और वह मौके पर पहुंच गई, सीन ऑफ क्राइम में जाखल पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 वर्षीय जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था वह जाखल के गांव चांदपुर में विवाहित था वह अपने साले जसविंदर सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ तीन चार सालों से अवैध संबंध में था ।
जगसीर सिंह व मूर्ति चार-पांच दिन पहले घर से भाग गए थे. दोनों बुधवार की रात लौटे इससे गुस्साए जसविंदर सिंह ने दोनों की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई सुबह दोनों का शव घर से कुछ दूरी पर लहू लुहान हालत में मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया लेकिन वह नहीं माने कई बार झगड़ा हुआ अब वह चार-पांच दिन से घर से लापता थे ।इस डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में हड़कप मच गया है।