Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। युवक ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी पर देर रात में युवक के परिजन देख नहीं सके।
सुबह जब मां ने बेटे को जगाने के लिए कमरा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो मां ने कमरे के अंदर छोटे से बच्चे को छोटी खिड़की से भेजा . उसके बाद उस बच्चे ने दरवाजा खोला तो फंखे पर बेटे की लाश देखकर वहा चीख पुकार मच गई। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव की सिविल अस्पताल में भिजवाया गया।
मृतक के भाई ने पुलिस की जानकारी देते हुए बताया कि उसका मौसेरे भाई अमित (21) था जो मूलरूप से यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला था। जिसकी 9 महीने पहले शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद भी उसकी पत्नि मायके में ही रहती थी। कई बार अमित ने उसको लाने का प्रयास किया पर वो अपने ससुराल आना नहीं चाहती।
अमित ने पंचायत और बिचौलिया के सहारे भी उसे लाने का प्रयास किया पर वो नहीं आई जिसके कारण अमित परेशान रहने लगा।
अमित ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की मैं आज रात 2 बजे मर जाऊंगा फांसी लगा लूंगा, उस बेवफा को मेरी शक्ल भी नहीं दिखाना और नहीं ही मेरी लाश को हाथ लगाने देना।