Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने बड़ी बेरहमी से पत्नि की हत्या कर दी है। बता दे की फरीदाबाद के सेक्टर 56 स्थित आशियाना के फ्लैट्स 560 में मुबारक खान अपनी पत्नि खेरुना के साथ रहता है । बताया जा रहा है कि वो मूलरूप से मथुरा जिले का है । जिसमे 4 बच्चे है जिसने 3 बेटियां और 1 बेटा है ।
मृतका खेरुना की पड़ोसी सीमा ने बताया मुबारक खान अपनी पत्नि के साथ शराब पीकर मारपीट करता था वो काफी दुखी रहती थी। वही आज उसको सुबह जब दूध वाला आया तब इस घटना के बारे में पता लगा। दूधिया ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया तो उसने आस पड़ोस का दरवाजा खटखटाया तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया फिर भी कोई आवाज नहीं तो।दूसरे कमरे से बच्चों को जगाया । तब बच्चों ने गेट खोला तो देखा कि खेरुना अंदर मृत पड़ी हैं और उसके गले में चुन्नी बंधी हुई है ।शव को सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.
इसके साथ ही बच्चों ने कहा कल रात पापा मिठाई लेकर आए थे रात के 12 बज गए थे इसलिए किसी ने वो मिठाई नहीं खाई और ज्यादा जिद करने पर मां ने खा ली थी फिर उनको नींद आने लगी और वो अपने कमरे में जा कर सो गई ।
बच्चों का कहना है कि उनके पिता ने ही उनकी माँ को मारा है । फिलहाल आरोपी फरार है पुलिस जांच में जुटी है