गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में सभी लोग घरों में Ac चलाते है ताकि गर्मी से राहत मिल सके. AC कूलर पंखा चलाने से गर्मी से राहत तो मिल जाती है पर बिजली का बिल। पसीने छुड़ा देता है । तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे है जिससे आपका बिजली का बिल बहुत कम आएगा. मजेदार बात ये है कि सरकार भी लोगो को तरीके बता रही है । इन तरीको से आप अपने घर में बिजली का बिल कम कर सकते है ।
1. लाइट बंद करके रखे: आप हमेशा अपने घरों की लाइटों को दिन में बंद रखें जिससे बिजली के बिल में बचत कर सकते है। हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
2. ऑटोमेटिक डिवाइस: कई सारे डिवाइस ऐसे होते है जो बिजली बचाने में काफी मदद करते है। इसमें लाइट स्विच ऑफ करने वाला डिवाइस भी है। ऐसे डिवाइस में सेंसर फिट होता है और वह इसकी मदद से ही काम करते हैं। इन्हें भी आप घर में फिट करवा सकते हैं।
3. लाइट पंखे की सफाई: घर में लाइट फंखे गंदे हो जाते है इनको समय समय पर सफाई करते रहने चाहिए, गंदे पंखे लाइट की ज्यादा खपत करते है इस लिए हमको समय समय पर साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
4. Ac का कम उपयोग: गर्मी का मौसम में ac चलाने से बड़ा बिल आता है क्योंकि सभी को ठंडी हवा में रहना अच्छा लगता है अगर आप AC यूज करते भी हैं तो रूम को बंद रखना चाहिए। साथ ही इंवर्टर एसी की मदद से भी आपको बिजली बचाने में काफी मदद मिलती है। इसलिए आपको हमेशा बिजली बचाने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए
इस तरीको से हम अपना बिजली का बिल कम आएगा।