गर्मी ने कर दी है हालत खराब तो जानिए भारत का कौनसा राज्य है सबसे ठंडा, घूमने का बना लो प्लान

India’s coolest place:उत्तरी भारत में गर्मी ने जीना हराम कर दिया है , इस समय यहां का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है और घर में एसी कूलर फ्रिज एक तरीके से काम करना बंद कर चुके है। इस भीषण गर्मी में लोग सो रहे हैं कि क्यों ना ठंडी जगह पर घूमने के लिए जाया जाए ताकि इस भीषण गर्मी से छुटकारा मिल सके।

 

पर समस्या यह आ रही है कि इस गर्मी में कहां जाया जाए। क्योंकि यदि अगर घूमने भीजाते हैं तो गर्मी में होटलके कमरे से बाहर निकलने का मन नहीं करता लेकिन भारत का एक ऐसा शहर है जहां इस भीषण गर्मी में भी तापमान केवल 16 डिग्री है तो आप यहां पर घूमने का प्लान बना सकते हैं हो सकता है आपको जून के महीने में भी स्वेटर पहनना पड़ जाए चलिए बताते हैं कि आखिर कौन सा ऐसा राज्य है या शहर है जो सबसे ठंडा है हम बात कर रहे हैं लेह लद्दाख की जहां की वीडियो में अभी तापमान 16 डिग्री बना हुआ है इस समय चारों तरफ गर्म हवाएं और गर्मी देखने को मिल रही है

 

लोगों को बस मानसून आने का बेसब्री से इंतजार है लेकिन वही लेह लद्दाख वह जगह है जहां अब भी लोग रात में कंबल ओढ़ कर सो रहे हैं मैं जून में पढ़ने वाली गर्मी से सभी वाकिफ है लेकिन लेह लद्दाख में इस समय तापमान 5 से 16 डिग्री के बीच बना हुआ है अगर आप परिवार के साथ किसी ठंडी जगह घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप इस शहर में जाकर छुट्टियां मना सकते हैं और बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं।

Leave a Comment

x