Housing Scheme : अगर आप भी एक Middle Class Family से है और नया घर खरीदने का सपना देख रहे हैं । सरकार की तरफ से ऐसे परिवार के लोगों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से New Housing Scheme का दायरा बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है।
अगर सरकार New Housing Scheme का दायरा बढ़ाती है, तो क्रेडिट लिंक सब्सिडी में मिलने वाले फायदे के लिए तय सीमा बढ़ाने को लेकर भी प्लान किया जा सकता है।
अगर सरकार की तरफ से ऐसा फैसला लिया जाता है, तो इसके तहत अब पहले से ज्यादा कीमत के घरों को शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा, इस Scheme में Middle Class के लिए परिभाषा को भी और भी आसान बनाने को लेकर विचार- विमर्श किया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि शहरी विकास मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोट और गाइडलाइंस Cabinet में Approval के लिए भेज दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसे 2 से 3 महीने के अंदर मंजूरी मिल सकती है।
बजट 2024 में PMAY- U के लिए 5 साल में 2।2 लाख करोड़ का आंबटन किया गया है। सरकार New Housing Scheme में 50 लाख रुपए तक के घर पर ब्याज में छूट दे सकती है।
इस छूट के जरिए प्रधानमंत्री आवास Scheme शहरी के लाभार्थियों को ब्याज दरों में तीन से 6।5% तक की छूट का लाभ मिलने वाला है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल Credit Link Subsidy Scheme में 45 लाख तक के घर पर ब्याज में छूट मिलती है।
नई Scheme के जरिए सरकार की तरफ से एक करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।