Honda Stylo 160: होंडा का ये Scooter देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, फीचर देख उड़ेंगे होश

Honda Stylo 160: Bike, Scooter और Carबनाने वाली कंपनी Honda बहुत जल्द देश में एक और नया और शानदार Scooter पेश करने की Yojna बना रही है। इस नए Stylish और आधुनिक Scooter का नाम Honda स्टाइलो 160 रखा गया है, यह Scooter ग्राहकों को बहुत ही बेहतरीन Engine और Features देने वाला है।

Honda स्टाइलो 160 में आपको 156.9cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर Engine मिलने वाला है, यह बहुत ही बेहतरीन Engine होगा जो 15.4PS की पावर और 13.8Nm का टॉर्क देने वाला है।

परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको CVT ट्रांसमिशन मिलने वाला है। Scooter में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क और सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा।

Honda स्टाइलो 160 में आपको Full-Led लाइटिंग सेटअप मिलता है जो Full डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से जुड़ा होगा जिसमें राइडर को Speed, ओडोमीटर, Fuel गेज, ट्रिपमीटर और अन्य टेल-टेल Lights की जानकारी दिखाई देगी।

Scooter में आपको कीलेस ऑपरेशन और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा।

Honda स्टाइलो 160 में आपको डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) का सपोर्ट मिलेगा जो इसे सुरक्षित बनाएगा। Scooter में Disk Break मिलेंगे।

Scooter को अभी सिर्फ इंडोनेशिया में Launch किया गया है जहां इसकी Pricing 1.50 लाख रुपये है। भारत में इसके Launchके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसे 2024 के अंत तक लाया जा सकता है।

Leave a Comment

x