Honda Electric Scooter Activa: भारत की सबसे बेस्ट कंपनी अब Electric वाहन में भी कदम रखने जा रही है। Honda कंपनी ने इस बढ़ते Electric वाहनों के Market पे अपना कब्ज़ा करने का फैसला लिया है।
इसकी शुरुआत कंपनी ने Activa Scooter का Electric मॉडल Launch करके कर दी है जो कि पहले पेट्रोल में आता था।
Honda Activa Electric वैरिएंट के Launch होने के बाद भी, बाजार में Honda Activa का पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध रहेगा। अब से आपके पास दो चॉइस हो जाएँगी- पहला पेट्रोल और दूसरा Electric। दोनों ही Scooter के स्पेसिफिकेशन्स में काफी अंतर है।
Honda Activa Electric Scooter का लुक भी जबरदस्त है, काफी यूनिक और फ्यूचरिस्टिक लुक इस Electric Scooter को दिया गया है। इस Electric Scooter में 6 KWh की लिथियम से बनी Battery का प्रयोग किया गया है जिसे चार्ज होने में मात्र 4 घंटे से भी कम समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये Electric Scooter बड़े ही आराम से 260 KM तक की रेंज दे सकेगा।
इस Electric Scooter में 4 KW की मोटर है। ये मोटर इस Scooter को 110 KM प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड प्रोवाइड कर सकेगी जो कि इस Scooter के पेट्रोल वैरिएंट को टक्कर देगी।
इस Scooter के प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका जिसके लिए कंपनी ने काफी सारे मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में काफी इन्वेस्ट किया है पिछले कुछ महीनों में। बहुत ही जल्द यह Scooter आपको मात्र 95 हज़ार रुपए की कीमत में Launch होता हुआ नज़र आ सकता है।