Haryana news: हरियाणा में लगातार गर्मी का सितम जारी है. इस समय पर टेंपरेचर 46 पार कर चुका है. आसार ऐसे हैं कि हरियाणा के दो जिलों में नौ लोगों के मौत की घटना सामने आई है। फरीदाबाद और पानीपत में गर्मी से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग में प्रदेश में लूं चलाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.।
साथ ही कहा है कि 18 जून को प्रदेश में मानसून आने की संभावना है . वहीं हरियाणा में 25 जून के बाद ही मानसून आने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून एक हफ्ते की देरी से आ रहा है।
चंडीगढ़ के मौसम विज्ञान केंद्र में जारी जानकारी दी कि आज शाम के वक्त हल्की बारिश हो सकती है । वही 19 और 20 जून को बारिश के भी आसार देखे जा रहे हैं । हालांकि अभी गर्मी के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यदि बात की जाए हरियाणा में सबसे गर्म जिले की तो सोमवार को जींद जिला सबसे गर्म रहा . यहां पर अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री था. यह तापमान सामान्य तापमान से 8 डिग्री ज्यादा है.
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में डॉक्टर मनीष दयाल ने इस बात की पुष्टि की है कि भीषण गर्मी के चलते लगभग 5- 6 डेड बॉडी लाई गई. इनमें से कई लोगों को विभिन्न इलाकों से पुलिस लेकर आई उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते लोग काम करते हुए चक्कर खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
वही पानीपत में भी संगीत हालत में महिला समिति तीन लोगों की मौत हो गई एक महिला का शव ट्रेन और व्यक्ति का शव रेलवे स्टेशन से बाहर मिला.
इस प्रचंड गर्मी में लोगों को सावधानी बरतनी की जरूरत है.