दिन भर मांगता है भीख जोड़ता है दिनभर की कमाई, तो शाम होते ही कर देता है कांड, भिखारी का वीडियो हुआ वायरल

आप देश में कही भी चले जाए आपको हर जगह भिखारी मिल जायेंगे, काम धंधा ये लोग करते नही बस लोगो से पैसे मांग कर गुजारा करते है । पहले वही लोग भीख मांगते थे जो बहुत लाचार होते थे . लेकिन अब भीख मांगना अब व्यापार बन गया है ।

कुछ लोग गिरोह बना कर भीख मांगने का धंधा चलाने लगे है । कुछ लोग तो कुछ बेचारा और अपंग बता कर इस काम बड़े आराम से कर लेते है और लोग भी इनकी दशा पर तरस खा कर भीख दे देते है। लेकिन ये लोग कभी कभी इस सब चीजों का ऐसा फायदा उठाते है जिससे लगता है हम को ठग लिया गया

ये लोग दिए हुए पैसे से ऐश करते दिखाई दे रहे है  और ना जाने कैसे कैसे लोगो के मेहनत की कमाई उठा देते है ऐसा ही एक मामला भोपाल में देखने को मिला जहां पर एक 

 

ऐसा ही एक मामला भोपाल में देखने को मिला। वायरल वीडियो में एक भिखारी को शराब की दुकान पर स्पॉट किया गया. ये शख्स भोपाल के एक चौराहे पर सुबह से शाम भीख मांगता था. उसके बाद शाम को जमा हुए पैसे उठाकर सीधे ठेके पर पहुंच जाता था. वहां से शराब की बोतल को झोले में डाल रवाना हो जाता था. दिन में इस शख्स को भीख देने वाले एक व्यक्ति ने जब शाम को उसे शराब लेते देखा, तो हैरान ही रह गया. इसके बाद उसने इस ढोंगी भिखारी का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

 

 

https://www.instagram.com/reel/C76SED6PYzu/?igsh=enVzeGFtY2Q1ZGNw

Leave a Comment

x