IAS Sujata Sounik: हरियाणा की बेटी हर समय में अपना परचम लहरा रही है। इसी कड़ी में सीनियर आईएएस अधिकारी सुजाता सौनिक ने रविवार को महाराष्ट्र की मुख्य सचिव का पद संभाला है। इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव बनने का इतिहास भी रच दिया है . सुजाता सौनिक ने सेवानिवृत्त हुए आईएएस अफसर नितिन कीर की जगह ली.
सुजाता इस पद पर जून 2025 तक रहेंगी. दरअसल, वह अगले साल रिटायर होंगी. सौनिक इससे पहले राज्य के गृह विभाग में अतिरिक्त सचिव थीं. आइए जानते हैं आईएएस सुजाता सौनिक के करियर, फैमिली और एजुकेशन के बारे में.
सीनियर आईएएस सुजाता सौनिक हरियाणा की रहने वाली हैं. 15 जून 1965 की जन्मी सुजाता 1987 बैच की आईएएस अफसर हैं. जबकि उनके पति रिटायर्ड आईएएस मनोज सौनिक बिहार के रहने वाले हैं. वह भी महाराष्ट्र के मुख्य सचिव रह चुके हैं. दोनों लोग एक ही बैच के आईएएस हैं.
आईएएस सुजाता सौनिक की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई चंडीगढ़ से हुई है. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से इतिहास में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके अलावा वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में TechMi फेलो भी रह चुकी हैं.
आईएएस सुजाता सौनिक संयुक्त राष्ट्र के साथ कई देशों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2000 से 2005 तक संयुक्त राष्ट्र मिशन में प्रतिनियुक्ति पर कोसोव के दूसरे सबसे बड़े शहर प्रिजरेन के म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम कर चुकी है