हरियाणा सरकार ने चलाया विशेष अभियान, बेसहारा बच्चों के लिए होगी वरदान साबित जानिए कैसे?.

Haryana News: हरियाणा सरकार ने 01 जुलाई से “Operation Smile” के तहत एक विषेश अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार अपराध शाखा KAT व थाना धौज की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 बच्चों को भीख मांगते व एक बच्चे को लावारिश अवस्था में घूमते हुए रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने व परिजनों द्वारा उनकी भली प्रकार से देखभाल के लिए प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि “Operation Smile” के तहत कार्य करते हुए अपराध शाखा KAT ने बड़खल चौक व सेक्टर 28 से 4 नाबालिक बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है। सभी बच्चों की उम्र 6 से 13 वर्ष के बीच में है। इसके अलावा थाना धौज की टीम ने घर से लापाता एक नाबालिक लडके(10 वर्ष) को धौज गांव से लावारिश अवस्था में घूमते हुए रेस्क्यू किया है।

 

बच्चे से पूछताछ में पता चला की वह गाजीपुर के एक स्कूल में पढ़ता है। जिसके स्कूल के प्रिंसिपल का मोबाईल नम्बर लेकर माता पिता का फोन नम्बर लेकर सम्पर्क किया जाकर अभिभावकों के हवाले किया गया। भीख मांगने वाले नाबालिक बच्चो व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कराई गई। चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति फरीदाबाद ने उपरोक्त बच्चों के परिजनों को हिदायत देकर बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और सकुशल बच्चों को परिजनों हवाले किया है।

 

Leave a Comment

x