हरियाणा सरकार मजदूर भाइयों के लिए लाई बड़ा तोहफा, बेटी की शादी का खर्च उठाएगी सरकार

Haryana News: हरियाणा सरकार लगातार अपने लोगों के लिए सुविधा मुहैया कराती जा रही है । इसी कड़ी में अब सरकार प्रदेश के मजदूर भाइयों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है । बेटी की शादी करना और मकान बनवाना व्यक्ति के जीवन में दो बड़े काम होते हैं। एक आदमी चाहे कितना ही मजबूत क्यों ना हो पर यह दो काम करने में उसके भी पसीने छूट जाते हैं और यदि व्यक्ति गरीब मजदूर हो तो वह तो जैसे तैसे करके अपने कामों को पूरा करता है । और कर्ज के तले डूब जाता है । इसके लिए हरियाणा सरकार हमेशा ही श्रमिकों के कल्याण के लिए बड़ी योजना चलती आ रही है । जिसकी मदद से शादी में हमें होने वाले फाइनेंशियल खर्च का बोझ कम किया जा सके। 

 

राज्य की नायब सैनी सरकार ने श्रमिकों की बेटी की शादी के लिए 1.01 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है । इस योजना के तहत 75 % राशि शादी के 3 दिन पहले ही मिल जाती है , और बाकी की शादी के बाद दे दी जाती है।

 

 

इस राशि में से 51000 कन्यादान के लिए और ₹50000 शादी के लिए दिए Yजाते हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जींद में आयोजित श्रमिक जागरूकता एवं सम्मान समारोह में श्रमिक कल्याण से जुड़ी 18 योजनाओं के अंतर्गत 1,02,629 श्रमिकों को 79. 69 करोड रुपए की राशि दी है उन्होंने 1206 बेटियों के खाते में 12 करोड़ 18 लख रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं ।

 

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन श्रमिकों की ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उनकी शादी से 3 दिन पहले उनके घर चेक पहुंच जाना चाहिए उन्होंने कहा मैंने अधिकारियों को बोल दिया है श्रमिक भाइयों की बिटियाओं की शादी में 3 दिन पहले और 11000 रुपए का चेक लेकर उनके घर पहुंच जाए

जिन श्रमिकों की बेटिया शादी योग्य हो गई है और वे अब अपनी बेटी की शादी करने जा रहे हैं तो शादी से 6 महीने पहले उन्हें shaadi.edisha.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस योजना में अलग-अलग वर्ग के लोगों को अलग-अलग आर्थिक राशि प्रदान की जाती है. अगर किसी अनुसूचित और विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल लिस्ट में है तो उसको विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Leave a Comment

x