Haryana: हरियाणा में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों को लगीं 8 गोलियां

Haryana News : Haryana में Rewari शहर के पटौदी रोड स्थित ITI के सामने जेएमके मां शीतला प्रॉपर्टीज के नाम से टैंट के तंबू में सचिन यादव नाम के शख्स के ऑफिस पर बाइक सवार बदमाशों ने अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे ऑफिस के अंदर बैठे 2 लोगों को 8 गोलियां लगी हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक घायल को ट्रॉमा सेंटर तो दूसरे को शहर के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक योगेश Rewari के गांव गोकलगढ़ का रहने वाला है।

वहीं दूसरा व्यक्ति रविंद्र साल्हावास का रहने वाला है। योगेश के शरीर में 6 तो रविंद्र को 2 गोलियां लगी है।

योगेश पर 2023 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें उसे जेल भी जाना पड़ा। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस पुरानी रंजिश के साथ दूसरे एंगलों पर भी जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, योगेश और सचिन आपस में दोस्त हैं। शुक्रवार को सचिन किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीछे से उसका दूसरा दोस्त रविंद्र भी उससे मिलने के लिए ऑफिस पहुंच गया।

योगेश और रविंद्र दोनों ऑफिस में बैठे हुए थे। तीन बदमाश पौने 12 बजे सीधे टैंट के तंबू में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग। बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए थे ।

जहां प्रॉपर्टी का ऑफिस खोला हुआ है। उसके आसपास काफी मकान है। मौके पर पहुंचे लोगों ने सबसे पहले डायल-112 पर गोली चलने की सूचना दी।

सूचना के तुरंत बाद DSP पवन कुमार, CIA-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस टीमों ने दोनों घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से योगेश को रेफर कर दिया गया। योगेश की हालत नाजुक होने के कारण उसे शहर के ही प्राइवेट हॉस्पिटल पुष्पांजलि में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,प्रारंभिक जांच में पुलिस इसी रंजिश से जोड़कर केस की जांच आगे बढ़ा रही है। वहीं दूसरा घायल रविंद्र का राजस्थान के भिवाड़ी मोड पर होटल हैं।

Leave a Comment

x